भोपाल, जून 11 -- इंदौर के नवविवाहित जोड़े राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी के 23 मई को लापता होने के बाद से सोशल मीडिया के निशाने पर रहे मेघालय और खास तौर पर सोहरा (चेरापूंजी) के लोग मीडिया से काफी नाराज हैं। मंगलवार को सोहरा में मार्च निकाला गया जिसमें कई तरह के नारों वाले बैनर थे और उन पर जो लिखा था उसका सार ये था कि बिना पुख्ता सबूत के किसी इलाके को बदनाम ना करें। मार्च में स्थानीय विधायक समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और अंत में राजा रघुवंशी की याद में एक कैंडल सभा करके राजा को याद किया। मेघालय के सबसे प्रमुख अखबार द शिलॉन्ग टाइम्स ने ईस्ट खासी जिला के एसपी विवेक के हवाले से एसआईटी जांच को प्रमुख समाचार बनाया है। इसमें पुलिस अफसर के बयान के आधार पर ये बताया गया है कि जांच में पुख्ता सबूत जुटाने के बाद ही एसआईटी टीम ने आरोपियों को इंदौ...