प्रदीप शर्मा, जून 16 -- हाल ही में इंदौर की सोनम और राजा रघुवंशी की कहानी ने देशभर को झकझोर कर रख दिया। हनीमून मनाने शिलांग गए राजा रघुवंशी को उसकी पत्नी सोनम ने सुपारी किलर और अपने प्रेमी की मदद से मौत के घाट उतार दिया। कुछ इसी तरह का मामला प्रयागराज के एक युवक के साथ सामने आया है। दस दिन पहले पत्नी को लेकर गोवा जाते वक्त युवक रहस्यमय ढंग से लापता हो गया। इधर, पत्नी ने मायके पहुंचकर थाने में गुमशुदगी की शिकायत की। दस दिन बात जब युवक घर लौटा, तो सच्चाई उजागर हुई। प्रयागराज के सरायममरेज थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले एक परिवार के इकलौते बेटे की तीन साल पहले भदोही के सुरियावां थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती से शादी हुई थी। युवक गोवा में अपने पिता के साथ एक कंपनी में काम करता है। छह महीने पहले उसकी पत्नी भी गोवा साथ रहने गई थी। तीन ...