इंदौर, जून 11 -- इंदौर के व्यापारी राजा रघुवंशी की हत्या की बात 2 जून को सामने आई थी, लेकिन सोनम रघुवंशी ने साथियों के साथ मिलकर 23 मई को ही अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या कर दी थी। इसके बाद शव को मेघालय में एक गहरी खाई में फेंक दिया था। सोनम ने इस अपराध को किलर की मदद से नौ घंटे के अंदर इस तरह अंजाम दिया था। 11 मई को सोनम और राजा की इंदौर में शादी हुई और हनीमून मनाने के लिए पूर्वोत्तर राज्य मेघालय के शिलॉन्ग ले गई। सोनम अपने साथ तीन हत्यारों (आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान और आनंद कुर्मी) को भी ले गई थी। इधर सोनम का प्रेमी राज घर इंदौर में रुका रहा।23 मई को होम स्टे से किया चेक आउट राजा सोनम ने 23 मई को करीब सुबह 5.30 बजे नोंग्रियाट के एक होटल- शिपारा होमस्टे से चेक आउट किया और आधे घंटे बाद चेरापूंजी में ट्रेकिंग के लिए निकल पड़े। हत्या क...