इंदौर, जून 13 -- मेघालय के खूबसूरत वेई सॉडॉन्ग झरने के पास 23 मई को एक हनीमून ट्रिप खौफनाक साजिश में तब्दील हो गई, जब इंदौर के ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी की उनकी पत्नी सोनम और उसके प्रेमी की साजिश में बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। सोनम की यह चौथी कोशिश थी, जो आखिरकार कामयाब रही। यानी इससे पहले भी तीन बार सोनम अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या करने की कोशिश कर चुकी थी। मेघालय पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में सोनम सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।तीन बार की नाकाम कोशिश पुलिस ने खुलासा किया कि राजा को ठिकाने लगाने की कोशिश पहले भी तीन बार हुई, लेकिन हर बार साजिश नाकाम रही। राज के दोस्त आकाश राजपूत, विशाल चौहान और आनंद कुर्मी गुवाहाटी में पहली कोशिश में असफल रहे। इसके बाद शॉन्ग और मावलाखियात गांव के पास...