इंदौर, जून 16 -- इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या से कुछ घंटे पहले उन्हें और उनकी पत्नी सोनम को 23 मई की सुबह 9:45 बजे के करीब मेघालय में पहाड़ पर ट्रेकिंग करते देखा गया था। एक पर्यटक द्वारा गलती शूट किए गए एक वीडियो में सोनम और राजा को पहाड़ी पर चढ़ते हुए देखा गया। सोनम आगे-आगे चलते दिख रही है, जबकि राजा उसके पीछे आ रहा है। उसी दिन दोपहर में ट्रैकिंग के दौरान सुनसान जगह पर तीन सुपारी किलर्स ने राजा की हत्या कर शव खाई में फेंक दिया था। सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाह ने इन तीनोंं को राजा की हत्या का काम सौंपा था। सोनम इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड बताई जा रही है। यह भी पढ़ें- हनीमून के लिए मेघालय नहीं, कहां जाना चाहता था राजा रघुवंशी, पिता ने क्या बताया राजा की हत्या वाले दिन वहां मौजूद एक टूरिस्ट एम. देव सिंह ने इंस्टाग्र...