इंदौर, जुलाई 23 -- मेघालय हत्याकांड में शामिल आरोपियों की जमानत पर राजा रघुवंशी के भाई सचिन रघुवंशी का बयान सामने आया है। उन्होंने आशंका जताई है कि अगर इन आरोपियों की जमानत होती है तो हमारे परिवार के लोगों के साथ कुछ गलत हो सकता है। इस आधार पर सचिन ने मेघालय की सरकार से हाथ जोड़कर गुहार लगाई है कि इन आरोपियों को जमानत न दें।सचिन ने जताया जान का खतरा सचिन रघुवंशी ने कहा, इन आरोपियों की जमानत होती है और अगर हमारे घर में कुछ भी होता है तो इसका जिम्मेदार राज और गोविंद का परिवार होगा। मेरे घर में अगर कुछ होता है, किसी का एक्सीडेंट या कोई मरता है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी इन लोगों की होगी, क्योंकि तब इन लोगों की जमानत हो गई होगी। इन लोगों को पता चल गया है कि हत्या करना कोई बड़ी बात नहीं है, छूटना भी नहीं है। यह भी पढ़ें- लंदन से MBA, फर्जी दूतावा...