इंदौर, अगस्त 15 -- इंदौर के चर्चित ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है। गुरुवार देर रात खाकी वर्दी पहनकर, कंधे पर तीन स्टार लगाकर एक युवक राजा के घर पहुंचा और खुद को थाना प्रभारी (टीआई) बताने लगा। परिवार की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से उसकी पोल खुल गई।देर रात घर पहुंचा नकली पुलिसकर्मी राजा रघुवंशी के कैट रोड स्थित निवास पर गुरुवार रात एक युवक पहुंचा। वर्दी में आए इस व्यक्ति ने सबसे पहले राजा के पिता से बातचीत की और परिवार के सदस्यों के बारे में जानकारी जुटाने लगा। राजा की मां उमा रघुवंशी ने यह जानकारी अपने बेटों विपिन और सचिन को फोन पर दी। जैसे ही दोनों भाई घर पहुंचे, युवक ने खुद को राजा का पुराना दोस्त बताते हुए कहा कि वह राजस्थान का रहने वाला है और फिलहाल दिल्ली रेलवे पुलिस में तैनात है।पहच...