नई दिल्ली, जून 10 -- मध्य प्रदेश के राजा रघुवंशी हत्याकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। धीरे-धीरे इस केस की परतें खुल रही हैं। अब नॉर्थ ईस्ट की रहने वाली चुम दरांग ने इस घटना पर एक पोस्ट किया है। चुम ने लिखा है कि वह सबको पहले पत्नी की चिंता हो रही थी पर जो सामने आ रहा है वो दिल तोड़ने वाला है। साथ ही चुम ने उन लोगों पर भी गुस्सा निकाला है जो इस घटना में नॉर्थ ईस्ट के लोगों के शामिल होने की बात कर रहे थे।नॉर्थ ईस्ट के लिए बोलीं चुम चुम ने पोस्ट किया है, 'इस राजा रघुवंशी केस ने मुझे इस कदर हिलाकर रख दिया है कि शब्द नहीं हैं। मुझे यकीन है कि राजा के मिलने के बाद हर कोई पत्नी के लिए परेशान था। मैंने कभी नहीं सोचा था कि वह इन सबके पीछे होगी। मेरा दिल टूट गया है। मैं यह भी देख रही हूं कि बहुत से लोग लोकल लोगों, राज्य, क्षेत्र पर आरोप लगा ...