इंदौर, जून 12 -- 11 मई को शादी के बाद इंदौर का एक जोड़ इस इरादे से मेघालय पहुंचता है कि साथ में उनकी यह पहली यात्रा है। लेकिन इस यात्रा को यादगार बनाने का ख्वाब पाले जोड़े में से दोनों के इरादे अलग-अलग थे। एक राजा रघुवंशी था जो पत्नी सोनम के साथ मेघालय में बिताए वक्त पूरी जिंदगी याद रखना चाहता था, दूसरी तरफ सोनम थी जो अपने आशिक राज कुशवाहा के लिए राजा को अपने रास्ते से हटा देना चाहती थी। ऐसे में दोनों पहुंच चुके हैं मेघालय और आज 23 मई का दिन है। 23 मई के दिन ही मेघालय में राजा की हत्या कर दी गई। हत्या के दिन राजा और सोनम के साथ उन आरोपियों ने क्या-क्या किया? पूरी टाइमलाइन सामने आई है।23 मई को क्या-क्या हुआ राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी मेघालय पहुंचने के बाद शिपारा गेस्ट हाउस में रुके थे। 23 मई की सुबह साढ़े 5 बजे दोनों शिपारा गेस्ट हाउस से...