ललितपुर, जून 9 -- ललितपुर। शादी के बाद हनीमून मनाने पत्नी सोनम के साथ मेघालय गए इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में मेघालय पुलिस दल ने ललितपुर आकर कोतवाली सदर पुलिस के साथ महरौनी कोतवाली के चौकी गांव से एक हत्यारोपित आकाश राजपूत को गिरफ्तार करके अपने साथ ले गई। आकाश स्थाई रूप से तो चौकी का रहने वाला है। लेकिन पिछले कुछ वर्षों से पूरा परिवार मप्र के इंदौर में निवास कर रहा है। मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी का हालही में विवाह हुआ था। दोनों मेघालय में हनीमून मनाने गए हुए थे। जहां पति राजा रघुवंशी की नृशंस हत्या कर दी गई थी। मेघालय पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने पाया कि मृतक की पत्नी सोनम ने अपने आशिक राज कुशवाहा निवासी इंदौर के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया था। जांच आगे बढ़ी तो इस हत्याका...