इंदौर, जून 10 -- इंदौर के राजा रघुवंशी को रास्ते से हटाने के लिए सोनम और राज कुशवाहा ने फुलप्रूफ बनाया था। इसी प्लान के तहत सोनम राजा शादी महज 10 दिन मेघालय के शिलॉन्ग हनीमून पर लेकर गई और 23 मई को तीन लड़कों से हत्या करवा दी। तीनों लड़के राज कुशवाहा के बचपन के दोस्त थे। उन्होंने सोनम के कहने पर खासी हिल्स के सोहरा में राजा की हत्या कर दी और उसके शव को खाई में फेंक दिया। जानकारी के मुताबिक ये सब सोनम की आंखों के सामने हुआ। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया कि सोनम रघुवंशी का प्लान ये था कि राजा की हत्या करने के बाद सोनम कुछ दिनों तक विधवा की तरह रहती और फिर अपने परिवार को राज से शादी करने के लिए मनाती। राजा की हत्या कर वह काफी हद तक इस प्लान में कामयाब भी हो गई लेकिन फिर उसने एक ऐसा झूठ बोल दिया जिसमें वह खुद ही फ...