शिलांग। पीटीआई, जून 12 -- इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी के मर्डर केस आरोप में पत्नी सोनम रघुवंशी की गिरफ्तारी के बाद रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। सोनम को इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। आरोप है कि उसने अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर सुपारी किलर्स की मदद से इस निर्मम हत्याकांड को अंजाम दिया था। वहीं, इस हत्याकांड के खुलासे के बाद सबके मन में एक बड़ा सवाल यह उठ रहा था कि आखिर सोनम मेघालय से कैसे निकल गई? यह भी पढ़ें- हनीमून के लिए मेघालय नहीं, कहां जाना चाहता था राजा रघुवंशी, पिता ने क्या बताया जांच से जुड़े मेघालय पुलिस के एक अधिकारी ने अब तक की जांच के आधार पर बुधवार को इस मामले में कई अहम खुलासे किए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि राजा की हत्या के समय सोनम वहीं पर मौजूद थी। उन्होंने बताया कि अपराध के बाद वह भाग ...