इंदौर, जून 10 -- इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के चारों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल लिया है। राजा अपनी पत्नी सोनम के साथ मेघालय हनीमून मनाने गए थे जहां उनकी हत्या कर दी गई थी। आरोपियों के अनुसार, हस हत्याकांड की मुख्य गुनहगार सोनम ही है। पुलिस के सामने किए खुलासे में आरोपियों ने बताया है कि वारदात के वक्त सोनम भी मौजूद थी। सोनम के सामने ही राजा की हत्या की गई थी। सोनम ने राजा को मरते हुए देखा था। एक सूत्र ने बताया कि आरोपियों से शिलांग जाने से पहले ही इंदौर पुलिस ने चारों आरोपियों से घटनाक्रम को अंजाम देने के बारे में जब पूछा तो चारों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उन्होंने यह बताया कि चारों ने किस तरह से साजिश के तहत राजा की हत्या की थी। सूत्र ने बताया कि राजा पर हथियार से पहला हमला विशाल उर्फ ​​विक्की ठाकुर ने किया था। विशाल, आका...