भोपाल, जून 11 -- मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी नवविवाहित राजा रघुवंशी की हत्या की वजह से चर्चा में आए मेघालय के सोहरा इलाके के लोगों ने मंगलवार को राजा की याद में कैंडल जलाए। स्थानीय लोगों ने अलग-अलग पोस्टर के साथ शहर में मार्च भी किया जिसमें स्थानीय विधायक समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। स्थानीय लोगों की शिकायत है कि बिना सबूत इलाके के लोगों को राजा मर्डर केस में बदनाम किया गया है और ऐसा करने वालों को माफी मांगनी चाहिए। सोहरा के लोगों ने कहा कि पर्यटक उनके लिए परिवार की तरह हैं और उनका इलाका टूरिस्टों के लिए पूरी तरह सुरक्षित है। सोहरा के लोगों ने इसी कार्यक्रम के दौरान स्थानीय पुलिस को भी सम्मानित किया जिन्होंने राजा के मर्डर केस की गुत्थी शव बरामद होने के एक सप्ताह के अंदर सुलझा ली। स्थानीय लोगों ने मीडिया से अपील की है कि वो बिना सब...