नई दिल्ली, जून 9 -- Indore Couple Case: इंदौर कपल के साथ 23 मई को क्या हुआ। इसका खुलासा आखिरकार हो गया। पिछले कई दिनों से लापता बताई जा रही सोनम ने ही अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की थी, वो भी पांच साल छोटे बॉयफ्रेंड राज कुशवाहा के लिए। सोनम और राज ने ही राजा की हत्या की साजिश रची थी और राज ने ही बदमाशों को सुपारी दी थी। पुलिस ने राज समेत चार लोगों को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है। वहीं सोनम भी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में स्थित एक ढाबे से पकड़ी गई है। ईस्ट खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सिम ने बताया कि मध्य प्रदेश के इंदौर और आस-पास के इलाकों से तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। तीनों संदिग्धों की पहचान राज कुशवाह, विशाल चौहान और आकाश राजपूत के रूप में हुई है। मध्य प्रदेश के सागर जिले से एक और संदिग्ध आनंद पटेल को हिरासत में ...