शामली, जून 12 -- मरेठ के नानू गांव निवासी एक महिला ने चौसाना पुलिस चौकी पहुॅचकर अपनी ही बेटी के खिलाफ शिकायत करते हुये आरोप लगाया है कि बेटी 12 सालो तक शादी के बंधन मे होने के बाद भी प्रेमी संग फरार हो गई थी। अब वापस लौटी तो आशंका है कि सोनम-राजा रघुवंशी कांड की तरह दामाद की हत्या करा सकती है। पुलिस मामले की जॉच कर रही है। चौसाना चौकी क्षैत्र के गांव अलीपुरा निवासी एक महिला का पडोस के युवक सेे साथ शादी के 12 साल बाद प्रेम हो गया। महिला के पति ने ससुरालियो को पत्नी की करतूत के बारे मे बताया तो आरोप है कि ससुरालिए महिला को अपने संग नानू ले गये। इसके बाद महिला पॉच दिन बाद ग्राम नानू से ही अपने प्रेमी के संग फरार हो गई। बीती रात्रि महिला वापस अपने पति के घर पहुॅची और आरोप है कि महिला के प्रेमी व अन्य लोगो ने मिलकर पति के घर मे तोडफोड की व देव...