उत्तरकाशी, अगस्त 28 -- विकासखण्ड के गोडर क्षेत्र में राजा रघुनाथ का जागड़ा मेला धूमधाम से मनाया गया। मेले में 27 गांव गोडर के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने राजा रघुनाथ के दर्शन किए। गत दोपहर को राजा रघुनाथ की देव डोली ने यमुना नदी में स्नान किया। उसके बाद देव डोली अपने कंडारी थान पहुंची। राजा रघुनाथ मंदिर प्रांगण में गोडर क्षेत्र के लोगों ने अपनी लोक संस्कृति के तहत कार्यक्रम आयोजित किए और रात्रि-जागरण कार्यक्रम हुआ। जहां दूर दराज से सैकड़ों श्रद्धालुओं ने राजा रघुनाथ से मन्नत मांगी और क्षेत्र में सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। गोडर क्षेत्र का राजा रघुनाथ महाराज का जागड़ा वर्षों से अपनी पौराणिक संस्कृति और परम्पराओं के आधार पर आयोजित होता आ रहा है और भाद्रपद के श्रीगणेश चतुर्थी को आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के हजारों श्रद्धालु पंहुचते हैं, ...