लातेहार, अप्रैल 4 -- बेतला, प्रतिनिधि। कुटमू चौक स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में बीते बुधवार को पलामू किला जतरा समिति की बैठक बिनोद सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें आगामी 12 अप्रैल को कुटमू में आयोजित राजा मेदिनीराय की 392 वीं जयंती समारोह में देश के विभिन्न हिस्सों में बसे उनके वंशजों को बुलाने का निर्णय लिया गया। वहीं बैठक में शामिल सदस्यों ने समारोह में झारखंड के अलावे बिहार,बंगाल, छत्तीसगढ़, आसाम,उत्तर प्रदेश आदि राज्यों से अधिक संख्या में राजा मेदिनीराय के वंशजों को आने की संभावना जताई।बैठक में समिति के सचिव गणेश्वर सिंह,आशुतोष सिंह,ईश्वरी सिंह,संजय सिंह,संतोष सिंह, बिनोद यादव, सखीचंद प्रसाद, कमलेश यादव, असनदेव सिंह, गोपाल मिस्त्री, जयगोविंद विश्वकर्मा, रूपाली देबी आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...