हल्द्वानी, सितम्बर 27 -- हल्द्वानी। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय और शैलनट की ओर से आनंदा अकादमी में आयोजित 30 दिवसीय अभिनय एवं नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला शनिवार को सम्पन्न हुई। मेडिकल कॉलेज के सभागार में कार्यशाला में 'जी लो जिंदगी और 'राजा मूंछो सिंह के मंचन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। गदरपुर विधायक अरविंद पांडे, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दरम्वाल, एडीएम शैलेन्द्र नेगी और वरिष्ठ रंगकर्मी श्रीश डोभाल ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। शैलनट के कला निदेशक डॉ. डीएन भट्ट ने घोषणा की कि इन नाटकों का मंचन जल्द ही अन्य स्थानों पर भी किया जाएगा। यहां आनंदा अकादमी के निदेशक भूपेंद्र बिष्ट मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...