मुंगेर, जुलाई 4 -- मुंगेर, निज संवाददाता। नगर निगम के अधीन कोतवाली थाना के सामने अवस्थित राजा मार्केट पूरी तरह जर्जर होकर ध्वस्त होने के कगार पर पहुंच चुका है। किसी तरह की दुर्घटना होने पर जान-माल की क्षति हो सकती है। इसको ध्यान में रखते हुए नगर निगम द्वारा राजा मार्केट के सभी स्टॉलधारी को दुबारा नोटिस निर्गत करते हुए स्टॉल के आगे नोटिस चिपका दिया गया है। नगर आयुक्त के आदेश से जारी नोटिस में 2 जुलाई के बाद से 15 दिन के अंदर सभी स्टॉलधारी को अपना-अपना स्टॉल खाली करने का निर्देश दिया गया है। अन्यथा किसी तरह की दुर्घटना होने की स्थिति में नगर निगम द्वारा किसी प्रकार की क्षतिपूर्ति का दावा मान्य नहीं होने का आदेश भी दिया गया है। पन्द्रह दिन पूर्व भी राजा मार्केट के स्टॉलधारी दुकानदारों को नोटिस निर्गत किया गया था। राजा मार्केट के स्टॉल पर नगर...