लखनऊ, जून 29 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय अलीगढ़ से संबद्ध कालेजों के हजारों एससी/एसटी छात्र व छात्राओं की अधर में लटकी छात्रवृत्ति के लिए मुख्यमंत्री कोई रास्ता निकालें। उन्होंने कहा है कि इससे इन वर्ग के छात्रों के भविष्य अधर में लटकने का खतरे मंडरा रहा है। उन्होंने रविवार को जारी बयान में कहा है कि विश्वविद्यालय व जिला प्रशासन द्वारा इस संबंध में बार-बार पत्राचार करने के बावजूद लखनऊ स्थित समाज कल्याण विभाग ने लापरवाही बरती है। इससे लगभग 3500 दलित छात्र-छात्राओं के शिक्षण जीवन पर भारी खतरा मंडरा रहा है। मुख्यमंत्री के विशेष प्रयासों से ही अलीगढ़ का यह विश्वविद्यालय स्थापित हुआ है। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री जरूर कोई समाधान का रास्ता निकालेंगे।

हि...