अलीगढ़, मार्च 24 -- - उच्च शिक्षा प्रयाग राज और बेंगलुरू के उन्नति फाउंडेशन के साथ एमओयू साइन - अभी तक इन संस्थाओं द्वारा गोरखपुर, बागपत, अम्बेडकर नगर बलिया में संचालित हो रहे कोर्स - अलीगढ़ के सभी महाविद्यालय में दोनों ही संस्थाओं कराए जाएंगे कौशल विकास कोर्स - ट्रायल के तौर पर अतरौली वीरांगना अवनति बाई राकजीय महाविद्यालय किया गया शुरू - राज्य विवि द्वारा जल्द 383 महा विद्यालय में किया जाएगा क्रियान्वयन अलीगढ़ । कार्यालय संवाददाता निजी विवि के तर्ज पर राजा महेंद्र प्रताप विवि द्वारा छात्रों के लिए एक माह का विशेष स्किल कोर्स शुरू किए जा रहे हैं। जिसके लिए उच्च शिक्षा निदेशालय और वोकेशनल कोर्स पर काम करने एसजीबी उन्नति फाउंडेशन की बीच एमओयू साइन किया गया है। जल्द सभी महाविद्यालयों में यह कोर्स शुरू किए जाएंगे। राजा महेंद्र प्रताप राज्य विव...