मेरठ, अप्रैल 30 -- राजा महेन्द्र प्रताप केवल स्वतंत्रता सेनानी नहीं बल्कि समाज और राजनीति को नई दिशा देने वाले चिंतक थे। आज आवश्यकता है उनके विचारों और कार्यों को जीवन में उतारने और युवाओं तक पहुंचाने की, ताकि वे राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभा सकें। सीसीएसयू कैंपस की सेंट्रल लाइब्रेरी में राजा महेंद्र प्रताप की पुण्यतिथि पर हुए कार्यक्रम में ये बातें प्रो.राजेश गर्ग ने कही। कैंपस में सेंट्रल लाइब्रेरी राजा महेंद्र प्रताप के नाम पर बनी है। कुलपति प्रो.संगीता शुक्ला ने कहा कि राजा महेन्द्र प्रताप का जीवन संघर्ष, सेवा और विचारों की उत्कृष्ट मिसाल है। प्रो.केके शर्मा ने कहा कि विवि का उद्देश्य युवाओं को उनके विचारों से जोड़ना है। लाइब्रेरियन प्रो.जमाल अहमद सिद्दीकी ने कहा कि राजा महेन्द्र प्रताप ने भारत को सामाजिक न्याय, समानता और शिक...