अलीगढ़, दिसम्बर 2 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में स्वतंत्रता सेनानी, समाज सुधारक और शिक्षाविद राजा महेंद्र प्रताप सिंह का 139वां जन्मदिवस सोमवार को श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। विश्वविद्यालय परिवार द्वारा आयोजित विशेष श्रद्धांजलि कार्यक्रम और व्याख्यान माला में शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कुलपति प्रो. नरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि राजा महेंद्र प्रताप सिंह के आदर्श, त्याग और राष्ट्रसेवा की भावना आज भी सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। विश्वविद्यालय की स्थापना का उद्देश्य ऐसे राष्ट्रनायकों के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना है। द्वितीय सत्र में आयोजित विशेष व्याख्यान माला में मुख्य वक्ता प्रो. नीता (श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय) और विशिष्ट वक्ता प्रो. राजेश कुमार (सेठ पीसी बाग...