हाथरस, जनवरी 21 -- मुरसान। कस्बा मुरसान के ब्लॉक रोड स्थित राजा महेंद्र प्रताप कॉलोनी में हुई कॉलेज संचालक के घर में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने मंगलवार को चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस के अधिकारियों ने बताया मामले में जगह जगह लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाले जा रहे हैं। प्रकाशवीर सिंह पुत्र रनवीर सिंह निवासी गाँव करील थाना मुरसान हाल पता राजा महेन्द्र प्रताप कालोनी थाना मुरसान ने बताया 17 जनवरी समय करीब शाम सात बजे मैं अपने पत्नि व बच्चों को लेकर मथुरा व बरसाना राधा रानी मदिर दर्शन करने गया था। उनका बडा भाई तेजवीर सिंह अपने बच्चों के साथ मथुरा रहता है। जिसके कारण मैं दर्शन करने का बाद मथुरा ही रुक गया। 19 जनवरी को साढे दस बजे जब वह मथुरा से अपने बच्चों सहित वापस आया तो मकान का कुण्डा अन्दर से बन्द था। मकान ...