लखनऊ, मई 19 -- राजा महमूदाबाद से संबंधित सम्पत्तियों का ब्योरा शत्रु सम्पत्ति अभिरक्षक कार्यालय को सौंप दिया गया है। इसमें जांच का वह प्रकरण भी है जो पांच वर्ष पूर्व शुरू हुई थी। लखनऊ में राजा महमूदाबाद से संबंधित दर्जनों सम्पत्तियां हैं। पांच वर्ष पूर्व शत्रु सम्पत्तियों की समीक्षा के दौरान प्रशासन ने पाया था कि राजा महमूदाबाद से संबंधित सम्पत्तियां काफी अधिक हैं। यह भी सवाल उठे कि इतनी सम्पत्तियां उनके पास कहां से आईं। साथ ही प्रारम्भिक जांच में लीज के दायरे में नजूल की जमीनें भी होने की बात सामने आई थी। इस पर तत्कालीन जिलाधिकारी ने जांच शुरू कराई थी। अब राजा महमूदाबाद से संबंधित सम्पत्तियों का पूरा ब्योरा अभिरक्षक कार्यालय ने अपने हाथ में ले लिया है। एडीएम प्रशासन शुभी सिंह ने इसकी पुष्टि की है। उनके मुताबिक अब कोई जांच या सम्पत्ति से ...