इंदौर, जून 12 -- मेघालय के सोहरा के घने जंगलों और दुर्गम पहाड़ों में इंदौर के राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम की तलाश के लिए मेघालय पुलिस, SDRF और NDRF की संयुक्त टीम ने दिन-रात एक किया। यह ऑपरेशन एक हफ्ते से ज्यादा चला, जिसमें हर कदम पर खतरा मंडराता रहा। काफी मशक्कत के बाद पुलिस इस केस को सुलझाने में कामयाब रही। अब इस सर्च टीम को सरकार ने सम्मानित किया है।36 लोगों को मिला इनाम सोहरा के SDO (सिविल) कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित सम्मान समारोह में टूर गाइड्स एसोसिएशन ऑफ मेघालय (सेंट्रल बॉडी और सोहरा यूनिट), वेस्ट जयंतिया हिल्स एडवेंचर स्पोर्ट्स एंड माउंटेनियरिंग क्लब, सोहरा टैक्सी ओनर्स एसोसिएशन, फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज और NE-SAC के ड्रोन ऑपरेटर्स को सम्मानित किया गया। 36 लोगों को 15,000 रुपये प्रति व्यक्ति की नकद पुरस्कार राशि के साथ कुल 5....