इंदौर, जून 11 -- इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या से जुड़े मामले में भले ही मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी समेत चार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी हो, लेकिन इस मामले में चौंकाने वाले खुलासे होने लगातार जारी है। इसी कड़ी में इस केस में एक नया नाम जितेंद्र रघुवंशी का जुड़ गया है। यह शख्स कौन है और इसका इस केस से क्या ताल्लुक है, वह हम आपको बता रहे हैं। जितेंद्र का नाम तब सामने आया, जब इस केस के एक आरोपी और सोनम के कथित प्रेमी राज कुशवाहा के बैंक अकाउंट की जांच की गई। जिसमें पता चला कि बेहद गरीब परिवार से आने वाले राज कुशवाहा एक-दो नहीं बल्कि चार अकाउंट्स से ट्रांजेक्शन कर रहा था और खास बात यह है कि ये चारों अकाउंट उसके ना होकर देवास के रहने वाले किसी जितेंद्र रघुवंशी के हैं।जिसके बाद पुलिस इस केस में हवाला के एंगल से भी जां...