इंदौर, जून 24 -- राजा रघुवंशी मर्डर केस का खुलासा हुए दो हफ्तों से ज्यादा बीत चुके हैं,लेकिन अभी भी हत्या का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। राजा के परिवार वालों ने तो लव ट्रायंगल और हवाला कनेक्शन को भी इसका जिम्मेदार ठहरा चुका है। इस बीच मेघालय के डिप्टी सीएम प्रेस्टन टायन्सॉन्ग ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने जनता और मीडिया से अपील की कि वे राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच को अपना काम करने दें। उन्होंने कहा कि इस स्तर पर किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी। प्रेस्टन टायन्सॉन्ग ने अपनी बात रखते हुए कहा कि मैं किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकता। हमें सभी पहलुओं से देखना होगा - सिर्फ प्रेम कोण से ही नहीं,बल्कि उससे आगे भी। अभी मैं कुछ नहीं कह सकता। जांच पूरी होने दें और एक बार ऐसा हो जाने पर,मुझे विश्वास है कि सच्चाई सामने आ जाएगी। मंत्री ...