इंदौर, जून 10 -- मेघालय में हनीमून मनाने गए इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या की परतें खुलने लगी हैं। पुलिस ने पत्नी सोनम समेत चार अन्य लोगों को हत्या और उसकी साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इधर मेघालय पुलिस ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले से जुड़े कुछ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मेघालय पुलिस ने बताया कि हनीमून मनाने वाले राजा की हत्या के बाद मेघालय राज्य के निवासियों के खिलाफ कथित तौर पर "झूठा प्रचार" करने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। ईस्ट खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सिम ने कहा कि कुछ लोग हैं जिन्होंने यहां के स्थानीय लोगों के खिलाफ सांप्रदायिक बयान दिए हैं। हमने इसे संज्ञान में लिया है, क्योंकि यहां के लोग बाहर पढ़ रहे हैं और कुछ लोगों ने कहा है कि हमें बाहर के स्थानीय समुदाय क...