इंदौर, जून 30 -- राजा रघुवंशी मर्डर केस की जांच की रही मेघालय पुलिस की एसआईटी को रविवार को एक बड़ी सफलता मिली। एसआईटी ने गिरफ्तार प्रॉपर्टी डीलर शिलोम जेम्स की निशानदेही पर रतलाम से राजा रघुवंशी की गुम हुई सोने की चेन समेत कई अहम सबूत बरामद किए थे। अब सबूत नष्ट करने के आरोपी शिलोम जेम्स ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। शिलोम जेम्स ने कहा है कि उसने एक पुलिसकर्मी और एक वकील की सलाह पर सोनम और राज का सामान चुराया था। शिलोम के इस खुलासे से अब पुलिसकर्मी और वकील भी सवालों के घेरे में आ गए हैं। सबूत नष्ट करने के आरोपी शिलोम जेम्स ने पूछताछ में यह भी बताया है कि बैग में जो रुपये मिले थे उसने उसका बंटवारा कर लिया था। ढाई लाख रुपये वकील को फीस के रूप में एडवांस दे दिए थे जबकि ढाई लाख रुपये ग्वालियर के लोकेंद्र ने रख लिए थे। शिलोम के हिस्से में ...