प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 8 -- कुंडा, संवाददाता। कथा वाचक आचार्य डॉ. श्याम सुंदर शास्त्री बेती कोठी पहुंचे। जनसत्तादल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया से मुलाकात की। काफी देर तक सनातन को लेकर चर्चा चलती रही। सोमवार सुबह कथा वाचक आचार्य डॉ. श्याम सुंदर पाराशर पहले बाबा हौदेश्वरनाथ धाम पहुंचे। मेला प्रबंधक जुगनू विश्वकर्मा के अगुवाई में मां गंगा का पूजन किया। भगवान भोलेनाथ के चरणों में जलाभिषेक कर माथा टेका। वहां से लौटे तो वह बेंती कोठी पहुंचे। वहां कुंडा विधायक राजा भैया ने उनका स्वागत किया। सनातन धर्म पर काफी देर तक राजा भैया और आचार्य डॉ. श्याम सुन्दर शास्त्री के बीच बातचीत होती रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...