नई दिल्ली, सितम्बर 7 -- यूपी के बाहुबली नेता और विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया से पंगा लेने वाले उनके कट्टर दुश्मन कहे जाने वाले सपा नेता गुलशन यादव पर एक लाख का इनाम घोषित है। पुलिस ने उन्हें फरार घोषित किया है। इस बीच उनकी फोटो के साथ कुंडा में जगह-जगह पोस्टर चस्पा किया गया है। इन पोस्टरों पर गुलशन यादव को एक लाख का इनामी बताते हुए उनके बारे में सूचना देने और उनका पता बताने वाले को इनाम देने की घोषणा की गई है। पोस्टर किसकी तरफ से लगा है, इस बात की जानकारी नहीं दी गई है। किसने पोस्टर चस्पा कराया, यह भी नहीं पता चल सका है। पुलिस ने पोस्टर चस्पा करने से इनकार किया है। गुलशन यादव इस समय सपा के कार्यवाह जिला अध्यक्ष भी हैं। चिपकाए गए पोस्टर में गुलशन यादव की बड़ी सी फोटो के साथ उन्हें इनामिया अपराधी बताया गया है। इसके साथ ही लिखा ह...