लखनऊ, जून 30 -- जनसत्ता दल लोकतांत्रिक की वार्षिक बैठक में रविवार को रघुराज प्रताप सिंह 'राजा भैया' को एक बार फिर सर्वसम्मति से पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है। लखनऊ में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हुई पार्टी की वार्षिक बैठक में राजा भैया ने अगले साल प्रस्तावित पंचायत और 2027 का विधान सभा चुनाव अकेले लड़ने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि पार्टी में जाति की कोई जगह नहीं है, राष्ट्रवाद ही पार्टी का मूल है। हमें राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानते हुए काम करना होगा। आतंकवाद, घुसपैठ जैसे मुद्दों पर हमें सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक आवाज उठानी होगी। कुंडा से विधायक राजा भैया ने कहा कि जनसत्ता दल लोकतांत्रिक हमेशा जनहित के मुद्दों पर संघर्ष करता रहेगा। पार्टी अपने दम पर चुनावी मैदान में उतरेगी और किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी। उन्होंने का...