मिर्जापुर, नवम्बर 9 -- विंध्याचल। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रमुख व प्रतापगढ़ के कुंडा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने शनिवार की शाम चार बजे मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किए। वे मां विंध्यवासिनी के गर्भगृह में पहुंच कर विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेश में शांति, समृद्धि और जनकल्याण की कामना की। मां के दर्शन के बाद राजा भैया ने साधु-संतों से भेंट कर मां विंध्यवासिनी धाम में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की। इस दौरान मंदिर क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। राजा भैया ने कहा कि उन्होंने मां से प्रार्थना की है कि "देश, प्रदेश और सभी परिवारों में सुख-समृद्धि और कल्याण बना रहे। उन्हें दर्शन पूजन उनके तीर्थ पुरोहित संजू मिश्र ने कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...