नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- कुंडा के विधायक एवं जनसत्तादल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह राजाभैया ने विजयदशमी पर सामूहिक रूप से शस्त्र की पूजा की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस बीच पूर्व आईजी एवं आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी को पत्र भेजकर वायरल वीडियो की जांच की मांग की है। बेंती राजभवन परिसर में बजरंग बली मंदिर के पास करीने से सजाए गए शस्त्रों का राजाभैया ने आचार्य अतुल के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन किया। उनके साथ एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह, कुंवर शिवराज प्रताप सिंह ने भी शस्त्रों का पूजन किया। इस संबंध में राजाभैया ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह सनातन धर्म की परंपरा है। विजय दशमी पर आज से नहीं, पैतृक परंपरा है, इसदिन ...