नई दिल्ली, जुलाई 6 -- यूपी में प्रतापगढ पुलिस ने पहले की तरह रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया के पिता भदरी नरेश राजा उदय प्रताप सिंह समेत 13 लोगों को 40 घंटे के लिए नजरबंद (हाउस अरेस्ट) कर दिया। पुलिस ने भोर में ही भदरी महल में नजरबंद किए जाने की नोटिस चस्पा कर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। नजरबंदी रविवार रात नौ बजे मोहर्रम के समापन बाद खत्म होगी। सात बार से लगातार कुंडा के विधायक, पूर्व कैबिनेट मंत्री, जनसत्तादल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया के पिता भदरी नरेश राजा उदय प्रताप सिंह पिछले 10 वर्ष से पुलिस प्रशासन के निशाने पर हैं। 2015 में मोहर्रम के दिन शेखपुर आशिक गांव में बजरंगबली के मंदिर पर हनुमान चालीसा का पाठ और भंडारे का आयोजन उनके लिए मुसीबत बन गई। मुस्लिम समुदाय के भंडारे के विरोध पर पुलिस प्रशासन ने ...