संवाददाता, मई 5 -- यूपी के प्रतापगढ़ के नगर पंचायत कुंडा के पूर्व चेयरमैन, वर्तमान में सपा के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष गुलशन यादव की पत्नी के मालिकाना हक वाले करीब एक करोड़ के मकान को पुलिस प्रशासन ने मुनादी कराकर कुर्क कर दिया। इससे पहले गुलशन यादव के तीन बैंक खातों को भी सीज किया। उससे लेनदेन ठप है। पुलिस अब प्रयागराज और लखनऊ स्थित संपत्तियों को कुर्क करने की तैयारी में है। मानिकपुर थाना क्षेत्र के मऊदारा गांव निवासी कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजाभैया के खिलाफ सपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले गुलशन यादव पूर्व चेयरमैन हैं। मौजूदा समय में वह समाजवादी पार्टी के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष हैं। गुलशन यादव के खिलाफ विभिन्न थानों में गैंगस्टर लगने के कारण जिला मजिस्ट्रेट ने अपराध करके बनाई गई सात करोड़ 15 हजार रुपये की संपत्तियों को कुर्क करने का आदे...