लखनऊ, जुलाई 2 -- जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रमुख और प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच चल रहा विवाद एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। मंगलवार की रात लखनऊ के हजरतगंज स्थित सिल्वर ओक अपार्टमेंट में राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह और साली के बीच झड़प हो गई। भानवी ने मां-बाप के घर में एंट्री न मिलने पर बाहर ही हंगामा किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और समझा-बुझाकर वापस भेज दिया। बता दें कि राजा भैया और भानवी के बीच तलाक का मुकदमा कोर्ट में चल रहा है। दोनों ने एक-दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगाए हैं।1995 में हुई थी राजा भैया और भानवी सिंह की शादी भानवी सिंह का संबंध बस्ती राजघराने से हैं। वह कुंवर रवि प्रताप सिंह की तीसरी बेटी हैं। उनका जन्म 10 जुलाई साल 1974 में हुआ था...