अयोध्या, अगस्त 26 -- अयोध्या। उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के रामपथ रोड स्थित कैंप कार्यालय खवासपुरा कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। प्रदेश अध्यक्ष राजेश तिवारी ने अयोध्या नरेश बिमलेंद्र मोहन मिश्र के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि अयोध्या राजा के नाम से मशहूर स्व. बिमलेन्द्र मोहन मिश्र केवल नाम के राजा नहीं थे, वह दिल के भी राजा थे। संगठन के लोगों ने दो मिनट का मौन रख कर राजा अयोध्या को श्रृद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर विकास गुप्ता ,सुदीप जायसवाल, मोहम्मद आमिर खान, नरेंद्र तिवारी, विकास चौरसिया, बालकिशन मिश्रा, प्रताप जायसवाल , वैभव श्रीवास्तव, नीरज पाठक, के साथ युवा व्यापार मंडल के सदस्य शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...