भागलपुर, मई 26 -- लोदीपुर थाना क्षेत्र में बाईपास सड़क पर शनिवार की देर रात एक हादसा हुआ। 22 वर्षीय युवक राजा बादल उर्फ निक्की की मौत हो गई। रविवार को मृतक के भाई के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की। बयान में अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत होने की बात कही गई। राजा बादल अक्सर अपने दोस्तों से मिलने बाईपास सड़क के ढाबे पर जाता था। शनिवार की रात वह भागलपुर जाने की बात कहकर घर से निकला। मायागंज अस्पताल से सूचना मिली कि उसका एक्सीडेंट हो गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक के शरीर पर जख्म के निशान थे। सबसे गंभीर जख्म कमर के ऊपर बाएं हिस्से में था। सिर पर भी दो जगह जख्म के निशान मिले। पुलिस ने घटना की जांच शुरू की। आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। पुलिस के अनुसार, अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हुई। चर्चा है कि ते...