जहानाबाद, दिसम्बर 11 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। बाइक चुराने वाले अपराधियों ने फिर एक घटना को अंजाम दिया। इस बार शहर के राजा बाजार, बाजार समिति रोड के पास किराए के मकान में रहने वाले एक व्यक्ति की बाइक की चोरी की गई है। इस संबंध में शकूराबाद थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव के मूल निवासी और राजा बाजार कृष्णा नगर में किराए के मकान में रहने वाले रौशन कुमार ने नगर थाने की पुलिस को सूचना दिया है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि गुरुवार की शाम करीब साढ़े चार बजे उन्होंने अपनी बाइक घर के दरवाजे के पास खड़ी की थी। कुछ देर के बाद जब किराए के कमरे से बाहर आए तो देखा की उनकी गाड़ी गायब है। उन्होंने काफी खोजबीन किया लेकिन कुछ भी पता नहीं चला, तब इसकी सूचना उन्होंने नगर थाने की पुलिस को दी। इन दिनों बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ गई है। शहर के किसी न किसी स्थान से...