जहानाबाद, मई 13 -- जहानाबाद। शहर के राजा बाजार और कोर्ट एरिया इलाके में बुधवार की सुबह 7:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि बाईपास पर पोल और तार के मेंटेनेंस की वजह से बिजली आपूर्ति रोकी जाएगी। उन्होंने लोगों से सुबह में ही पानी का पर्याप्त स्टॉक कर लेने की अपील की है। इधर शहर के एक नंबर फीडर में बुधवार की रात 11:00 बजे से पांच बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। मेंटेनेंस कार्य के कारण साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने यह निर्णय लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...