हल्द्वानी, नवम्बर 29 -- हल्द्वानी। भाकपा माले के केंद्रीय कंट्रोल कमीशन के चेयरमैन राजा बहुगुणा को शनिवार को पार्टी कार्यालय बिंदुखत्ता में सैकड़ों लोगों ने क्रांतिकारी नारों के साथ अंतिम विदाई दी। दोपहर बाद विद्युत शव दाह गृह रानीबाग में उनकी अंत्येष्टि की गई। राजा बहुगुणा का शुक्रवार को लंबी बीमारी के बाद दिल्ली में उपचार के दौरान निधन हो गया था। शनिवार को भाकपा माले के पार्टी कार्यालय बिंदुखत्ता से उनकी अंतिम यात्रा निकली। इस दौरान राजा बहुगुणा अमर रहे, कामरेड के अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएंगे के नारों के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य संजय शर्मा, राजेन्द्र प्रथोली, राज्य सचिव इंद्रेश मैखुरी, एआईपीएफ के संयोजक गिरिजा पाठक, बहादुर सिंह जंगी, उपपा अध्यक्ष पीसी तिवारी, महासचिव प्रभ...