हल्द्वानी, दिसम्बर 13 -- हल्द्वानी। भाकपा माले के केंद्रीय कंट्रोल कमीशन के चेयरमैन और उत्तराखंड के राज्य सचिव रहे राजा बहुगुणा की याद में 14 दिसंबर को हल्द्वानी नगर निगम सभागार में स्मृति सभा का आयोजन किया जाएगा। माले के जिला सचिव डॉ. कैलाश पांडे ने बताया कि इस सभा में राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य भी मौजूद रहेंगे। भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य संजय शर्मा, राज्य सचिव इंद्रेश मैखुरी, पूर्व राज्य सचिव राजेन्द्र प्रथोली, अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव पुरुषोत्तम शर्मा, राज्य कमेटी के सभी सदस्य व जन संगठनों के नेता और तमाम बुद्धिजीवी मौजूद रहेंगे। राजा बहुगुणा का 28 नवंबर को देहावसान हो गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...