औरैया, दिसम्बर 1 -- फोटो: 12 नेविलगंज में कथा सुनते श्रद्धालुजन। अछल्दा, संवाददाता। अछल्दा कस्बे के नेविलगंज में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में सोमवार को चौथे दिन श्रद्धालु वामन अवतार की पावन कथा सुनकर मंत्रमुग्ध हो गए। कथावाचक राजीव शास्त्री महाराज ने भगवान विष्णु के पांचवें अवतार वामन रूप की विस्तृत कथा सुनाते हुए कहा कि भगवान की लीलाएं अनंत हैं और उनमें वामन अवतार असुरों के अभिमान का हरण करने का पावन प्रसंग है। महाराज ने बताया कि देवझ्रदैत्य युद्ध में जब दैत्य पक्ष पराजित होने लगा तो दैत्यगुरु शुक्राचार्य मृत संजीवनी विद्या से दैत्यराज बलि सहित अनेक दैत्यों को पुनर्जीवित करते हैं। इसके बाद शुक्राचार्य के यज्ञ से राजा बलि को दिव्य रथ, शक्तिशाली बाण और अभेद्य कवच प्राप्त होता है, जिससे उनकी शक्ति और भी प्रबल हो जाती है। असुर सेना इसके बाद अ...