रांची, जनवरी 31 -- रांची। विशेष संवाददाता झारखंड हाईकोर्ट में पूर्व मंत्री रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड मामले में दो सरकारी गवाहों के प्रति परीक्षण की अनुमति मांगे जाने वाली पूर्व मंत्री राजा पीटर की याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई हुई। अगली सुनवाई के लिए 27 मार्च की तिथि निर्धारित की गई है। मामले के आरोपी राजा पीटर ने कोर्ट में याचिका दाखिल कर एनआईए की ओर से बनाए गए दो सरकारी गवाह का प्रति परीक्षण करने का आग्रह किया है। एनआईए की विशेष अदालत ने राजा पीटर के इस तरह के आवेदन को खारिज कर दिया था। इसके बाद उनकी ओर से हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। मामले में एनआईए ने 89 गवाहों का बयान दर्ज कराया है। बता दें कि जुलाई 2008 में बुंडू के स्कूल में एक कार्यक्रम के दौरान नक्सलियों ने पूर्व मंत्री रमेश सिंह मुंडा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पूर्व मं...