अमरोहा, अक्टूबर 5 -- क्षेत्र के रसूलपुर गुर्जर गांव स्थित चामुंडा मंदिर पर चल रहे श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव के दूसरे दिन कथा वाचक पंडित सुबोध आनंद ने गुरु महिमा व्यास द्वारा भागवत निर्माण और श्रृंगीऋषि द्वारा राजा परीक्षित को दिए गए श्राप की कथा का रसपान कराया। कथा वाचक ने बताया कि जीवन में गुरु का स्थान सर्वोपरि है। गुरु की कृपा से ही शिष्य को सही मार्गदर्शन प्राप्त होता है। उन्होंने श्रृंगीऋषि और राजा परीक्षित की कथा सुनाते हुए बताया कि किस प्रकार गुरु का अपमान और धर्म से विचलन मानव जीवन में दुखों का कारण बनता है। कथा श्रवण के दौरान श्रद्धालु भावविभोर होकर भक्ति रस में डूब गए। मंदिर प्रांगण में धार्मिक भजनों के साथ माहौल भक्तिमय बना रहा। आयोजन समिति ने बताया कि कथा महोत्सव प्रतिदिन चलकर आगामी सप्ताह तक संपन्न होगा। इस दौरान ग्राम प्रधान ...