उन्नाव, नवम्बर 8 -- सफीपुर। कस्बा के खाटू श्याम मंदिर पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन कथा व्यास प्रवीण दीक्षित ने राजा परीक्षित जन्म, शुकदेव भगवान का आगमन, सृष्टि उत्पत्ती की कथा सुनाई। संगीतमय कथा सुन भक्त भावविभोर हो गए। कथा व्यास ने कहा कि कलयुग के प्रभाव से राजा परीक्षित ने ऋषि श्रृंगी के गले में मरा हुआ सर्प डाल दिया था और ऋषि ने उन्हें श्राप दिया कि ठीक सातवें दिन सर्प के काटने से उनकी मृत्यु हो जाएगी। उसी श्राप के निवारण के लिए वेद व्यास द्वारा रचित भागवत कथा शुकदेव द्वारा सुनाई गई जिसमें उनका उद्धार हो गया।व्यास ने कहा कि जिस तरह राजा परीक्षित ने सात दिन भागवत कथा सुनकर अपना उद्धार कर लिया, उसी तरह प्रत्येक व्यक्ति को भागवत कथा का महत्व समझना चाहिए। आयोजक बने यजमान आलोक, सीता, आशीष, दीपू, कंचन, चर्चिल, महेश, अभिषेक, पंकज,...