अमरोहा, सितम्बर 8 -- शहर में बिजनौर मार्ग स्थित एक बैंक्वेट हाल परिसर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन सोमवार को कथा वाचिका प्रेरणा ज्योति ने राजा परीक्षित संवाद, शुकदेव जन्म सहित अन्य प्रसंग सुनाए। कहा कि श्रीमद् भागवत कथा भक्ति, ज्ञान और वैराग्य का सार है। गोकर्ण ने भी अपने पिता आत्मदेव को इसी कथा के माध्यम से भक्ति, ज्ञान और वैराग्य का उपदेश दिया था। कथा सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। भजनों पर श्रद्धालु जमकर झूमें। इस दौरान प्रवीण आर्य, पन्ना लाल, निमिष गुप्ता, रेनू गुप्ता, शिवांगी गुप्ता, नीरज गुप्ता, रोहित शर्मा, प्रदीप गुप्ता, अमरनाथ गुप्ता, आदेश गुप्ता, मनुकमल गुप्ता, कांता सैनी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...